मंडला| जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के भैसवाही गांव स्थित तालाब में एक युवक के डूबने का मामला सामने आया है, जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नहाते वक्त तालाब में डूबा युवक, तलाश में जुटी SDRF टीम - mandla news
मंडला जिले में स्थित तालाब में एक युवक डूब गया, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुुंची पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम युवक की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार युवक दोपहर के समय तालाब में नहाने गया था. उसी दौरान गहरे पानी में जाने की वजह वह डूब गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में काफी देर तक खोजने की कोशिश की. जब उक्त युवक तालाब में नहीं मिला तो ग्रामीणों ने बीजाडांडी पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन पुलिस भी तालाब में डूबे युवक को खोज नहीं पाई, जिसके बाद थाना प्रभारी ने जिला आपदा प्रबंधन को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचकर सुबह से ही युवक की तलाश में जुटी है.