मंडला। जिले में एक युवक की रसोई गैस का सिलेंडर फटने से मौत हो गई. घटना बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र के देवगांव की है. डीएसपी आकांशा चतुर्वेदी के मुताबिक, देवगांव का रहने वाला शिव कुमार घर में अकेला था. जब युवक का चाय पीने का मन हुआ तो वो रसोई में अपने लिये चाय बनाने लगा. जैसे ही उसने चाय बनाने के लिए माचिस जलाई वैसे ही अचानक रसोई में आग भड़क गई और गैस सिलेंडर फट गया.
गैस सिलेंडर फटने से युवक की मौत, चाय बनाते समय हुआ हादसा - Bamhani Banjar Police Station Mandla
मंडला जिले में रसोई गैस का सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. जहां बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले ग्राम देवगांव निवासी शिव कुमार की मौत हो गयी है.
गैस सिलेंडर फटने से युवक की मौत
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया, डायल हंड्रेड को सूचना मिली थी कि गैस सिलेंडर फटने से एक घर में आग लग गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. इसके साथ ही घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
Last Updated : May 18, 2020, 7:24 PM IST