मण्डला। जिले के रपटा घाट स्थित एनीकट में एक युवक की नर्मदा नदी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई. जानकारी ने मुताबिक युवक नर्मदा नदी के दर्शन करने गया था इस दौरान वो नर्मदा नदी में गिर गया और देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में बह गया.
मण्डला: नर्मदा नदी में बहने से युवक की मौत, स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया शव - Home Guard
मण्डला में नर्मदा नदी के पास एनीकट के करीब एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. बाद में होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू कर युवक के शव को बाहर निकाला.
नदी में बहने से युवक की मौत
मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया.
प्लाटून कमांडर नेहा कार्तिकेय ने बताया कि एनिकट के पास प्रभु नंदा नाम का युवक, नर्मदा नदी के तेज बहाब में बह गया. सूचना मिलते ही होमगार्ड की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नदी से बाहर निकाला गया.