मंडला। जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक सहित दो बैलों की मौत का मामला सामने आया है. बता दें बीजाडांडी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत छिंदगांव के पड़रिया गांव का निवासी तितरा पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है. युवक किसान था, जो दो बैलों से खेत जोत रहा था. खेत जोतते समय पानी गिरने लगा.
मंडला: आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत - बीजाडांडी थाना क्षेत्र में युवक की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से दो बैल सहित युवक की मौक पर ही मौत हो गई है. खेत जोतते समय बिजली गिरने से युवक ने दम तोड़ दिया.
आकाशीय बिजली से युवक की मौत
युवक बैलों को लेकर खेत से बाहर निकल ही रहा था कि उसी दौरान दोनों बैलों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे दोनों बैल और युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में दुख का माहौल है.