मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के लिए भगवान को मना रहे थे ग्रामीण, कहर बनकर गिरी बिजली, 1 की मौत, 17 घायल - एक युवक की मौत

जिले में कुदरत का कहर बरपा और एक जिंदगी को लील गया, जबकि 17 लोग झुलस गए. ये हादसा भी उस वक्त हुआ, जब लोग बारिश होने के लिए भगवान की आराधना कर रहे थे.

फोटो

By

Published : Jul 20, 2019, 2:28 PM IST

मंडला। निवास विकासखंड में आकाशीय बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई, वहीं 17 लोग झुलस गए हैं. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना उस वक्त हुई जब जंगलिया गांव के लोग खेरमाई मंदिर के पास बारिश होने के लिए प्रार्थना कर रहे थे.

कहर बनकर गिरी बिजली

इस दौरान तेज गर्जना के साथ गिरी आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 17 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.

पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही थी, जिसके चलते ग्रामीण काफी परेशान थे, इसी वजह से वे खेरमाई मंदिर के पास बैठकर भगवान इंद्र को मना रहे थे कि बारिश हो, इसी बीच आफत बनकर गिरी बिजली से चीख-पुकार मच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details