मंडला। 5 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण देश का आम बजट पेश करेंगी. इस बार के बजट से महिलाओं को खासी उम्मीदें लगी हुई हैं, क्योंकि बजट भी देश की महिला वित्त मंत्री पेश कर रही हैं. मंडला की गृहिणियों का कहना है कि इस बार बजट ऐसा हो, जिससे उनके खर्च नहीं गड़बड़ाएं.
आधी आबादी की उम्मीदों पर खरा उतरेगा बजट मंडला की महिलाओं में 5 तारीख को पेश होने वाले आम बजट को लेकर खास उम्मीदें हैं. महिलाओं का कहना है कि इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सीतारमण दूसरी महिला वित्त मंत्री हैं, जो देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं. ऐसे में मंडला जिले की महिलाओं को उनसे बहुत सी अपेक्षाएं हैं. शहर की महिला चाहती हैं कि इस बजट में गैस के दाम और कम होने चाहिए, जबकि पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतें और नीचे आनी चाहिए. इससे सभी को राहत मिलेगी.
महिलाओं का कहना है कि फल-सब्जी के साथ ही अनाज के दामों पर भी अंकुश लगना चाहिए और ऐसा कोई रास्ता निकाला जाए, जिससे घर का किराना महिलाओं के घरेलू बजट को प्रभावित नहीं करे. सौंदर्य प्रसाधन और ज्वेलरी की कीमत भी महिलाओं की जेब पर भारी पड़ रही है, उससे भी निजात दिलाने की अपील महिलाओं ने की है.
गृहिणियों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई पर जो बजट घर का बिगड़ता है, उस पर भी नई नीति बने, ताकि शिक्षा पर आने वाले खर्च का बोझ कम हो. मंडला की महिलाओं ने निर्मला सीतारमण को उनके द्वारा बजट पेश किए जाने के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. मंडला की महिलाओं का कहना है कि जिस तरह से निर्मला सीतारमण ने रक्षा मंत्रालय पूरे विश्वास के साथ संभाला था, उसी तरह से अब वित्त मंत्रालय भी वे अच्छी तरह से संभालेंगी, उन्हें पूरा विश्वास है.