मंडला।महिलाओं को उनकी शक्ति का अहसास दिलाने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने, पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता लाने भोपाल से 19 तारीख को 15 महिलाओं का एक ग्रुप बाइक पर सवार होकर निकला था. जो 1500 किलोमीटर का सफर तय कर वापस भोपाल पहुंचेगा. भोपाल से रवाना हुआ महिला बाइकर्स का ग्रुप रविवार को आदिवासी जिला मंडला पहुंचा.
महिला बाइकर्स ग्रुप पहुंचा मंडला जानकारी के मुताबिक ये ग्रुप नैनपुर तहसील में रुकने के बाद शनिवार को कान्हा नेशनल पार्क पहुंचा था, जहां आराम करने के बाद रविवार को जिला पहुंचा. यहां पहुंचने के बाद ग्रुप की महिलाओं ने जिले में महिला सुरक्षा संबंधी और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश दिया. इसके बाद ग्रुप बांधवगढ़ के सफर के लिए रवाना हुआ.
ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश की सियासत में अचानक गाय की एंट्री के क्या हैं मायने ? शिवराज के मास्टर स्ट्रोक से कांग्रेस चित !
पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यावरण के लिए जागरूकता का सफर
बाइकर्स ग्रुप की महिलाओं ने बताया कि अब तक इनका उद्देश्य 1500 किलोमीटर के सफर करना है, जिसका लक्ष्य पर्यावरण को बचाना और पर्यटन को बढ़ावा देना है. बाइक पर सवार होकर ये महिलाएं भोपाल से 19 नवंबर को रवाना हुईं थीं, जिन्हें पर्यटन मंत्री उषा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. ये महिलाएं सतपुड़ा, पेंच टाइगर रिजर्व होते हुए नैनपुर तहसील पहुंची थीं, जहां से कान्हा टाइगर रिजर्व पहुंच कर दूसरे दिन बांधवगढ़ के लिए रवाना हो गईं. इनकी यात्रा का समापन 25 नवंबर को भोपाल में होगा.