मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क के बीचों बीच बने गड्ढे के कारण गिरी बाइक, हादसे में महिला की मौत - निवास ब्लॉक मुख्यालय

प्रदेश में भारी बारिश के चलते सड़कों पर बडे़-बड़े गड्डे होने के कारण आए दिन सडक दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन प्रशासन इन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

मण्डला में सड़क हादसे से महिला की मौत

By

Published : Sep 15, 2019, 11:53 AM IST

मंडला। शहर के निवास थाना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के सामने से जा रहे एक बाइक सवार दंपत्ति की सड़क के बीचों-बीच बने गड्ढों के कारण बाइक फिसल गई. जिससे से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल और उसके साथ बैठी महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं

मण्डला में सड़क हादसे से महिला की मौत


जानकारी के अनुसार बसगड़ी निवासी धर्मी बाई अपने पति छोटेलाल के साथ किसी काम से निवास ब्लॉक मुख्यालय आई हुई थी. काम के बाद घर लौटते समय भारतीय स्टेट बैंक के सामने सड़क पर हो रहे गड्ढों से बचाने के चक्कर में बाइक फिसल गई और दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर गये, जिससे महिला के सिर में गम्भीर चोटें आई जहां महिला को गम्भीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं.
अगर समय रहते प्रशासन की नजर सड़क पर हो पड़ जाती तो ये हादसा नहीं होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details