मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जब कान्हा टाइगर रिजर्व में धोनी ने की मस्ती, बाघ को बचाने का दिया था संदेश - महेंद्र सिंह धोनी ने लिया किक्रेट से संन्यास

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास की घोषणा जरूर कर दी लेकिन उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी मैदान से जुड़ी यादों को शेयर कर रहे हैं तो कोई उन्हें थैंक भी कह रहा है. 25 जनवरी से 31 जनवरी तक धोनी कान्हा टाइगर रिजर्व में आए थे और यहां भी उन्होंने अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताया था.

when-dhon
एमएस धोनी

By

Published : Aug 16, 2020, 11:04 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 11:56 PM IST

मंडला।एक क्रिकेट का बादशाह तो दूसरा जंगल का टाइगर, और जब दोनों ही आमने सामने हों फिर देखने वालों का रोमांच आसमान छू जाता है. दरअसल एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास की घोषणा इंस्टाग्राम पर जरूर कर दी है, लेकिन उनके फैंस फॉलोइंग में कोई कमी कभी रही नहीं और इसका गवाह है कान्हा टाइगर रिजर्व में ली गई वो फोटो जिसे लाखों की संख्या में लोगों ने पसन्द किया था, जिसमें उन्होंने टाइगर्स को बचाने का संदेश भी दिया था.

कान्हा टाइगर रिजर्व के स्टाफ के साथ एमएस धोनी


दरअसल, 25 जनवरी से 31 जनवरी तक महेंद्र सिंह धोनी कान्हा नेशनल पार्क में रुके थे. बात 30 जनवरी की है जब एमएस जंगल सफारी के लिए जिप्सी में निकले ही थे कि उनकी जिप्सी के करीब ही बाघ, बाघिन और उनके शावक आ गए, जिन्हें देखकर धोनी और उनकी पत्नी काफी रोमांचित हो उठे और फिर दोनों ने फोटोग्राफ भी लिए, जिसे धोनी ने अपने चाहने वालों के लिए शेयर भी किया था.


क्रिकेट हो या फिर फैन्स फॉलोइंग धोनी हर जगह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं. इसके साथ ही फैन्स के साथ फोटो खिंचाने से भी गुरेज नहीं करते हैं. जोकि मंडला में देखने को मिला है, जहां धोनी के लाखों चाहने वाले हैं और ऐसे में कान्हा पार्क में जितने भी लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे उनके साथ धोनी मिलते भी थे और सेल्फी भी खिंचाते थे.

जब कान्हा टाइगर रिजर्व में धोनी ने की मस्ती


धोनी को होटल में साक्षी ने स्वीटी कहकर बुलाया तो धोनी शर्मा गए थे, और किसी के मोबाइल में यह वीडियो कैद होने के बाद खूब वायरल भी हुआ था. यह धोनी का ऐसा वीडियो था जो उनके शर्मीले पन का गवाह बना, धोनी को भी शायद यह नहीं पता रहा होगा कि वे ऐसे शर्माते भी हैं. इसके अलावा इस दौरान धोनी और उनका परिवार मस्ती के मूड में ही थे, जो आपस में हंसी मजाक करते एक दूसरे को छेड़ते या फिर चाहने वालों के साथ भी हंसी मजाक करते दिखाई दिए.

Last Updated : Aug 16, 2020, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details