ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनवरी में ही होने लगी पानी की किल्लत, जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार - कलेक्टर की जनसुनवाई

मण्डला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी से ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है. इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर चार गांवों के ग्रामीणोंं ने जनसुनवाई में पहुंच कर कलेक्टर से गुहार लगाई है.

Water problem started in Mandla
जनवरी माह से ही आने लगी पानी की समस्या
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 4:52 PM IST

मण्डला। गर्मी का मौसम आने में अभी काफी समय है, लेकिन मण्डला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी से ही पानी को लेकर समस्याएं शुरू हो गयी हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए, चार गांव के ग्रामीण जनसुनवाई में पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर से पानी की समस्या के समाधान की गुहार लगाई है.

जनवरी माह से ही आने लगी पानी की समस्या

मण्डला जिले में पानी को लेकर ऐसे बहुत से गांव हैं, जहां त्राहि- त्राहि हर साल मचती है और लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते हैं. इस समस्या की शुरुआत जनवरी माह से ही हो चली है. जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्राम ग्वारा के साथ ही तीन अन्य गांव के ग्रामीण जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर अपर कलेक्टर को सौंपा.

गांव से आई महिलाओं का कहना है कि, वर्तमान में उन्हें 1 से 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. कोई साइकिल से लाता है, तो कोई टैंकर की खुद व्यवस्था करता है. वहीं स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों और लड़कों का भी सारा समय पानी लाने में ही निकल जाता है और वे ठीक से पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं. दूसरी तरफ घर की महिलाओं का भी सारा समय पानी लाने में ही चला जाता है.

ग्रामीणों का कहना है कि, उनके द्वारा गांव की बटालियन के लिए अपनी जमीन दान कर दी थी और उस बटालियन में पानी की एक अलग लाइन है. उस लाइन को आगे बढ़ा दिया जाए, तो उनकी समस्याओं का हल निकल सकता है. वहीं अपर कलेक्टर मीना मसराम का कहना है कि, संबंधित विभाग के अधिकारी से बात कर ली गई है और इस समस्या का हल जल्द करने के प्रयास किए जाएंगे.

Last Updated : Jan 21, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details