मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी में जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं लोग, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

डिंडौरी में बारिश के पानी की वजह से बाढ़ की स्थिति है. नालों और नदियों के उफान पर आने से पानी सड़कों पर फैल गया है जिससे वाहनों के आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

जल भराव की वजह से वाहनों के आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

By

Published : Aug 5, 2019, 5:16 AM IST

डिंडौरी। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. वहीं डिंडौरी में भी दो दिन की बारिश से इलाके जलमग्न हो गये हैं. जिसके चलते डिंडौरी मंडला एवं समनापुर बिछिया मार्ग बंद रहा. इसके साथ ही नालों और नदियों के उफान पर आने से पानी सड़कों पर फैल गया है जिससे वाहनों के आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह ज्यादा पानी भरने से जाम की भी स्थिति बन गई है.

जल भराव की वजह से वाहनों के आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है


जिले में कई जगह हालात ऐसे हैं जहां लोग जान पर खेलकर पुल पार करने को मजबूर हैं. पानी के तेज बहाव में मवेशियों के बह जानें की भी खबरें सामने आईं हैं. फिलहाल प्रशासन द्वारा हालात सुधारने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए हैं और ना ही प्रशासन की तरफ से ऐसे जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details