मंडला। लोकसभा चुनाव के लिये बीजेपी-कांग्रेस सहित तमाम दल कमर कस चुके हैं. बात अगर मंडला लोकसभा क्षेत्र की करें, तो यहां 19 लाख से अधिक मतदाता हैं, जो इस लोकसभा सीट पर राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें मंडला जिले की 3, डिंडौरी और सिवनी की 2-2, जबकि नरसिंहपुर जिले की एक सीट आती है.
इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में करीब 19 लाख मतदाता हैं, जो आने वाले 29 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. करीब साढ़े 400 किलोमीटर के एरिया में फैला मंडला लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट के तहत आने वाली 8 विधानसभा सीटों में से 6 पर कांग्रेस तो 2 पर बीजेपी का कब्जा है. इस बार यहां से बीजेपी ने फग्गन सिंह कुलस्ते पर एक बार फिर भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस ने कमल सिंह मरावी पर दांव खेला है.
मंडला लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 लाख 49 हजार 412 महिला-पुरुष मतदाता हैं. जिनमें पुरुष मतदाता 9 लाख 81 हजार 774, जबकि महिला मतदाता 9 लाख 67 हजार 615 हैं. थर्ड जेंडरों की संख्या 23 है.
विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से मतदाता
शहपुरा विधानसभा क्षेत्र-
पुरूष मतदाता-1 लाख 26 हजार 81
महिला मतदाता- 1 लाख 26 हजार 683
डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र-
पुरूष मतदाता-1 लाख 18 हजार 173
महिला मतदाता- 1 लाख 18 हजार 359