मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ती गर्मी ने पोलिंग बूथों से घटायी मतदाताओं की भीड़, ग्रामीण क्षेत्रों में पसरा सन्नाटा - सन्नाटा

निवास विधानसभा क्षेत्र के सेमरखापा के पोलिंग बूथों पर मतदाताओं का टोटा है. इन बूथों पर सुबह जहां मतदाताओं की लाइन लगी थी वहीं दोपहर होते ही यहां सन्नाटा पसर चुका है.

बढ़ती गर्मी ने पोलिंग बूथों से घटायी मतदाताओं की भीड़

By

Published : Apr 29, 2019, 3:27 PM IST

मंडला। मध्यप्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिये मतदान जारी है, लेकिन मंडला लोसकभा क्षेत्र में गर्मी का कुछ ज्यादा ही असर दिखायी दे रहा है. वोटर घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा है. 43 डिग्री तापमान होने से लोग घरों में दुबके हैं.

बढ़ती गर्मी ने पोलिंग बूथों से घटायी मतदाताओं की भीड़

गर्मी का असर शहरी क्षेत्र में भी दिख रहा है. जहां दोपहर में मतदान के लिये पोलिंग बूथों पर सुबह की अपेक्षा लोगों की कम संख्या दिख रही है. निवास विधानसभा क्षेत्र के सेमरखापा के पोलिंग बूथों पर मतदाताओं का टोटा है. इन बूथों पर सुबह जहां मतदाताओं की लाइन लगी थी वहीं दोपहर होते ही यहां सन्नाटा पसर चुका है.

43 डिग्री तापमान वाली गर्मी वोटिंग प्रतिशित को भी प्रभावित कर सकती है. हालांकि संभावना जताई जा रही है कि शाम तक यहां लोगों की भीड़ दिखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details