मंडला। बिछिया तहसील के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव तक पहुंचने वाली सड़क के जल्द निर्माण कराए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें परेशानियों और कीचड़ भरे रास्ते से निकलना पड़ता है. बिछिया तहसील का ग्राम मेढाताल जो अंजनियां से करीब 5 किलोमीटर दूर है यहां के ग्रामीण लंबे समय से पक्की सड़क की मांग कर रहे है. जो पूरी तो हुई लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि 8 किलोमीटर की सड़क में बस 3 किलोमीटर की सड़क पक्की बनी है उसका काम भी बहुत ही घटिया स्तर का हुआ है.
मंडला: सड़क की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण, कलेक्टर से लगाई गुहार - बिछिया तहसील
मंडला में सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें कीचड़ भरे रास्ते से निकलना पड़ता है. बिछिया तहसील का ग्राम मेढाताल जो अंजनियां से करीब 5 किलोमीटर दूर है, यहां के ग्रामीण लंबे समय से पक्की सड़क की मांग कर रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि रोड के तीन पुल बने हैं वे भी जर्जर हो रहे है इसके साथ ही कॉन्क्रीट की सड़क बननी थी. वह वह नहीं बन सकी है. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों का मानना है कि बारिश के मौसम में यहां पैदल चलना भी दूभर हो जाता है. ग्रामीण सेवकली बल्के ने कहा कि मुख्यमार्ग से उनके गांव तक 108 वाहन भी नहीं पहुंच पाते है. जिससे कई बार तो गर्ववती महिलाओं की डिलेवरी घर पर ही करानी पड़ती है.
सड़क की मांग के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि स्कूली बच्चों के लिए यह सड़क अहम मानी जाती है. हमेशा से परेशानी का सबब रही है और यहां कीचड़ और फिसलन भरे रास्ते में दुर्घटनाओं की हमेशा संभावना बनी रहती है. ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है.
ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने के बाद बंद होने के कारण और गुणवत्ता हीन कराए गए कार्यो की जांच कराई जाए और जल्द से जल्द उन्हें सड़क की सुविधा मुहैया कराई जाए.