मंडला। जिले के महाराजपुर से लगी हुई ग्राम पौड़ी पंचायत के ग्रामीण पिछले सप्ताह से जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पर मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत पौड़ी में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. और सरपंच, सचिव के साथ ही रोजगार सहायक किसी भी सरकारी काम के लिए पैसे की मांग करते रहते हैं.
सरकारी योजनाओं से वंचित ग्राम पौड़ी के ग्रामीण ग्राम पंचायत पौड़ी के ग्रामीणों ने एकजुट होकर पंचायत के सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक पर कलेक्ट्रेट पहुंचकर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों के आरोप है कि न तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें दिया जा रहा है, और न ही उन्हें पेंशन का लाभ मिल रहा है. साथ ही बीते कई सालों से बहुत से घरों पर आज भी शौचालय नहीं है और लोगों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है.
शौचालय का निर्माण नहीं होने से शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है ग्रामीणों का कहना है कि बार बार जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी ग्राम पंचायत से उन्हें यह कहकर टाल दिया जाता है, कि अभी उनके प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति नहीं हुई है. इसके अलावा शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों को खुद ही कराने की बात कही जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने लगातार सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक की शिकायत जिला मुख्यालय पहुंचकर की है, लेकिन उनकी समस्याओं का कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है.
वहीं जब इस पूरे मामले में जनपद पंचायत के अधिकारी मनीष बागरी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है, और इस पर जांच भी कराई जा रही है. अब तक की जांच में यह बात सामने आ रही है, कि सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नियमों के मुताबिक ही दिया जा रहा है, प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति जिस क्रम में और टारगेट के अनुसार प्राप्त होती है, उसी लिहाज से इनका कार्य कराया जा रहा है. वहीं शौचालय के निर्माण को लेकर उन्होंने जांच की बात कही है.