मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप - मंडला ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे

मंडला के मवई विकास खंड के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचकर सरपंच और सचिव के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

Rural
ग्रामीण

By

Published : Oct 20, 2020, 8:08 PM IST

मंडला।मवई विकास खंड के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचकर सरपंच और सचिव के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाया है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने सचिव को हटाने की मांग की है.

ग्रामीणों ने की शिकायत

मंडला जिले के विकास खंड मवई की ग्राम पंचायत खलौड़ी के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है.ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण हो या फिर दूसरे तरह के निर्माण कार्य, इस ग्राम पंचायत में कागजों में कराए जाते हैं. सरपंच के छोटे भाई के नाम पर बिल काट कर पैसे उसके खाते में ट्रांसफर कर निकाल लिए जाते हैं.

वहीं जब निर्माण सामग्री खरीदी की जानकारी ली जाती है तो इनके नाम पर बिल का पेमेंट दर्शाया जाता है, जिनका अस्तित्व ही नहीं मिलता. इसके अलावा नल जल योजना के नाम पर भी भारी भ्रष्टाचार किया गया है. सिर्फ पाइप लाइन बिछाई गई है और इसके मेंटिनेंस के नाम पर और नलों की टोंटी लगाने के नाम पर भी खर्च पंचायत को दर्शा करके निकाल लिए गए.

ग्रामीणों का कहना है कि डेम मुक्तिधाम शौचालय और अन्य कामों को पूरा बताकर भुगतान निकाला जा चुका है. जबकि ये सभी काम सालों से अधूरे पड़े हैं. लापरवाही का आलम यह है कि आवास योजना का लाभ सरकारी कर्मचारियों को दे दिया गया है. जबकि जरूरतमंद लोग अभी भी यहां-वहां चक्कर लगा रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि पहले भी शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन आज तक सरपंच सचिव के खिलाफ न कोई कार्रवाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details