मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नींद में है सरकार, संवेदनहीन हुआ दरबार- विक्रांत भूरिया - शिवराज सिंह चौहान

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया मंडला जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष ने महंगाई, भृष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को जमकर घेरा.

Youth Congress state president Vikrant Bhuria
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया

By

Published : Feb 26, 2021, 8:38 PM IST

मंडला।जिले की नैनपुर तहसील मुख्यालय में युवा कांग्रेस के द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें पहुंचे कोंग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया का पार्टी के पदाधिकारियों और युवा कॉंग्रेस के सदस्यों ने स्वागत किया. जिसके बाद जिला मुख्यालय से विक्रांत नैनपुर के लिए निकले. नैनपुर में विक्रांत भूरिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.

नींद में है सरकार, संवेदनहीन हुआ दरबार
  • मंत्रियों और भाजपा नेताओं को करेंगे साइकिल भेंट

विक्रांत भूरिया का कहना है कि महंगाई लगातार बढ़ रही है और जो शिवराज सिंह चौहान पहले पेट्रोल की कीमत 60 रुपए होने पर साइकिल से निकल जाते थे. अब दाम 100 रुपये के पार होने पर भी सो रहे हैं. वहीं उनकी सरकार के तमाम मंत्री और नेता भी संवेदनहीनता का परिचय दे रहे हैं. ऐसे में उन्हें साइकिल भेंट किया जाना शुरू हो गया है. युवा कांग्रेस प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र तक जाकर उन्हें साइकिल देने का काम करेगा.

  • पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन

कांग्रेस युवा मोर्चा के द्वारा पूरे प्रदेश में महंगाई, पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम, बेरोजगारी और महिला अपराध को लेकर प्रदर्शन के साथ ही महापंचायत का आयोजन कर रहा है. इस कार्यक्रम में ही शामिल विक्रांत भूरिया ने आगामी समय में कोरोना की गाइडलाइंस के खत्म होते ही पूरे प्रदेश सहित भोपाल में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी.

एमपी में महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

  • मंत्रियों को नहीं पड़ता महंगाई से फर्क

विक्रांत भूरिया का कहना है कि महंगाई के चलते मध्यम वर्गीय परिवार को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लोगों के बच्चों को पढ़ाने के लिए फीस नहीं है, घर का खर्च मुश्किल से चल रहा है. लेकिन भाजपा के नेता संवेदनहीन बयान दे रहे जिन्हें महंगाई कहीं नजर नहीं आ रही.

  • किसान नहीं ले पा रहे डीजल-पेट्रोल

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के दाम इतने ज्यादा हो गए हैं कि यह किसानों की पहुँच से दूर हो गया है और कृषि के लिए भी आवश्यक डीजल,पेट्रोल कृषक नहीं ले पा रहा लेकिन भाजपा की सो रही सरकार को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा।

ABOUT THE AUTHOR

...view details