मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला पहुंचे उप राष्ट्रपति, आदिवासी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ - दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव

मंडला में दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव की शुरुआत करने के लिए उप राष्ट्रपति वैंकैया नायडू मंडला पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

vice-president-venkaiah-naidu-arrives-in-mandla-to-inaugurate-two-day-tribal-festival
आदिवासी महोत्सव का शुभारंभ करने मंडला पहुंचेंंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

By

Published : Feb 15, 2020, 10:35 AM IST

Updated : Feb 15, 2020, 11:47 AM IST

मंडला। रामनगर में दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव आज से शुरु होने जा रहा है, आदिवासी महोत्सव का शुभारंभ उप राष्ट्रपति वैंकैया नायडू करेंगे. उप राष्ट्रपति जबलपुर से मंडला पहुंच चुके हैं.

केन्द्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय आदिवासी विकास मंत्री रेणुका सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. आदिवासी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दिन उप राष्ट्रपति वैंकैया नायडू महोत्सव का शुभारंभ करेंगे, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.

आदिवासी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे उप राष्ट्रपति

इस कार्यक्रम में प्रदेश के आदिवासी नर्तक दल अपनी प्रस्तुति देंगे. जिसमें राजस्थान, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिण्डौरी आदि जिलों के कलाकार शैला, करमा, गौंड़ी, बैगा, गैंड़ी, रीना, गुदुमशैली आदि नृत्य प्रस्तुत करेंगे, वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन महिलाओं की चित्रकला, मेंहदी, रंगोली तथा खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

Last Updated : Feb 15, 2020, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details