मण्डला। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मंडला दौरे पर पहुंचे. जिला भाजपा द्धारा आयोजित बूथ समिति अध्यक्ष सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि बूथ में रहने वाले जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता,विधायक, मंत्री को पेज प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. वहीं उन्होंने कृषि कानून को लेकर कहा कि किसानों को अपनी फसल की कीमत तय करने का अधिकार मिला है.
वीडी शर्मा ने समिति के अध्यक्ष से सीधे संवाद करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को टीम भावना के साथ जिले के संगठन को मजबूत संगठन बनाने में अपना योगदान देना होगा. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में काम करते समय उनका विशेष कार्यक्षेत्र मण्डला रहा है. इसीलिए यहां के कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि मण्डला प्रदेश का सबसे मजबूत संगठन बने इसके लिए हर संभव कोशिश होनी चाहिए. बूथ की कार्यक्षमता के आधार पर आने वाले सभी चुनाव में बीजेपी का परचम लहराएं