पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन - mandla news
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती जिले में सुशासन दिवस के रुप में मनाई गई. इस दौरान बीजेपी ने कई कार्यक्रम आयोजित किए.
मंडला। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी ने आयोजित किए. इस दौरान लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरुक किया गया.
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सभी क्षेत्रों से प्लास्टिक के बिखरे कचरे को बोरियों में बीन कर हटाया. वहीं भाजपा महिला मोर्चा ने शहर के दुकानदारों और ग्राहकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान बताते हुए प्लास्टिक की बजाय कपड़े की थैली का यूज करने के लिए जागरूक किया.