मण्डला। जिले में 40 डिग्री तापमान के बाद अचानक बेमौसम झमाझम बरसात से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है, लेकिन ग्रीन जोन में होने के बाद मिली छूट में भी लोग बारिश के चलते फायदा नहीं उठा पा रहे हैं और घरों पर ही उन्हें रहना पड़ रहा है.
बता दें की मण्डला जिला ग्रीन जोन में होने के बाद भी लोगों को घर पर ही रहना पड़ रहा है और जहां कभी भीषण गर्मी तो कभी भारी बरसात का लोगो के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने यहां लॉक डाउन में काफी हद तक छूट दी है, लेकिन बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए मौसम ने एक बार फिर करवट ली और पहले तेज आंधी तूफान और धूल उड़ाने के बाद आई बेमौसम की बारिश ने लोगों को घरों पर ही रहने को मजबूर कर दिया है.