मंडला।नारायणगंज जनपद में केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किसानों के आंदोलन को राजनीति से प्रेरित कहा है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और विरोधी दल पर तीखे आरोप लगाए. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जिले में जन समस्या निवारण एवं स्वच्छता परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे.
नारायणगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बम्हनी में जन समस्या निवारण केंद्र लगा था. साथ ही स्वच्छता परिसर का उद्घाटन भी हुआ. इस कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी शामिल हुए. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने आम लोगों की समस्या का निवारण तुरंत करने की कोशिश की.
पढ़ें-गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कमलनाथ को बताया सदी के सबसे भ्रष्टतम मुख्यमंत्री
किसान कानून को लेकर हो रहे विरोध पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक पार्टियों के पास में कोई भी मुद्दा नहीं है, इसलिए वे कृषि कानून बिल का विरोध किसानों के जरिए करवा रहे हैं. इसके जरिए वे लोगों को यह बता रहे हैं कि यह कानून किसानों के विरोध में है, जबकि इस कृषि कानून से किसानों को बहुत फायदा होने वाला है. इसके अलावा उन्होंने किसान कानूनों की खूबियां भी गिनाईं.
प्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे PM
रायसेन में 18 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय कृषि महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन सहित प्रदेश के 20 जिलों में अतिवृष्टि, बाढ़ और कीटव्याधि से खरीफ 2020 की फसलों को हुए नुकसान के लिए प्रभावित 35 लाख किसानों के खातों में 1600 करोड़ रुपये से अधिक राहत राशि वन क्लिक में ट्रांसफर करेंगे.
23 हजार पंचायतों में किया जाएगा कार्य्रकम का प्रसारण
किसान कल्याण योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक जिला केंद्र विकासखंड और सभी 23000 पंचायतों में किया जाएगा. शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश कार्यालय से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक ,जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा के अध्यक्ष सहित कई नगर केंद्र के पालक संयोजक और बूथ अध्यक्ष से किसान सम्मेलन को लेकर चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन सभी पंचायतों में किसान सम्मेलन के दौरान सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी जुड़े और किसान कल्याण की इस योजना में सहभागी बने.
पढ़ें-18 दिसंबर को मध्यप्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
किसान आंदोलन को शांत कर पाएगी किसान कल्याण योजना
केंद्रीय कृषि बिल के विरोध में देशभर के किसान आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में सरकार किसान कल्याण योजना के शुभारंभ के माध्यम से शायद कहीं ना कहीं किसान आंदोलन और किसानों के मन में सरकार के प्रति गुस्से को शांत करने की कोशिश कर रही है. शायद यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान कल्याण योजना का शुभारंभ कर रहे हैं और इस दौरान मध्य प्रदेश के 34 लाख किसानों के 1600 करोड़ करोड़ की राहत राशि पहुंचाएंगे. किसानों से भी पीएम मोदी बात करेंगे. माना जा रहा है मोदी सरकार का यह पैंतरा कहीं ना कहीं किसानों के मन में सरकार के प्रति पैदा हुए गुस्से को शांत करने का भी एक जरिया नजर आ रहा है.