मंडला। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान हैं. भारत सरकार कोरोना से लड़ने के लिए कड़े कदम उठा रही है. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी अपने संसदीय क्षेत्र मंडला के लिए सांसद निधि से 40 लाख रुपए देने की घोषणा की है. जबकि जनता के लिए कुछ हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने संदेश में कहा है कि वे दिल्ली कार्यालय से लोकसभा क्षेत्र की वर्तमान स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं. उनके संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले सभी चारों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों से भी उनका सीधा संपर्क बना हुआ है. ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो.
केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने अपने संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले जिलों के लिए 40 लाख रुपए दिए हैं. जिनमें
- मंडला जिले के लिए 15 लाख
- सिवनी जिले के लिए 10 लाख
- डिंडोरी जिले के लिए 10 लाख
- नरसिंहपुर के लिए 5 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है.
फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने दिल्ली निवास से एक वीडियो संदेश भेजकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के हर संभव उपाय सरकार कर रही है. इसके लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने क्षेत्रवासियों से धैर्य और संयम बरतने की अपील करते हुए कहा है कि आपदा की इस घड़ी में सभी आवश्यक वस्तुओं का समझदारी से उपयोग करें.
अनाज, फल, सब्जी या किसी भी खाद्य वस्तु का एक कण भी व्यर्थ बर्बाद न करें. एक दाना, एक-एक रूपया, पेट्रोल और पानी की एक-एक बूंद समझदारी से खर्च करें. जबकि अनाज और अन्य सामग्री का स्टॉक करने की होड़ से बचें, प्रदेश सरकार और जनप्रतिनिधि जनता के सहयोग के लिए तैयाए हैं. सरकार की तरफ से किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्रवासियों को आश्वश्त किया कि इस मुश्किल घड़ी मे लोगों की मदद के लिए वे स्वंय और उनका कार्यालय 24 घण्टे सक्रिय है. आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने कुछ फोन नंबर भी जारी किए हैं जिन पर लोग संपर्क कर सकते हैं.
फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री