मण्डला । जिले के अंजनिया के पास सरिये से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लोहे से भरा ट्रक नहर में पलटा , हादसे में दो लोगों की मौत - मध्यप्रदेश
मण्डला के अंजनिया में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर शीतल ढ़ाबा के पास रायपुर से जबलपुर सरिया लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया. घटना में ड्राइवर की मौत हो चुकी थी, जबकि ट्रक में फंसे क्लीनर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, जहां उसने थोडी देर बाद दम तोड़ दिया.
ग्रामीणों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पलट गया. जिसमें ड्राइवर का शव बुरी तरह फंसा हुआ था, वहीं क्लीनर को ग्रामीणों ने पहले ही निकाल लिया था.