मंडला।सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना मंडला के पदमी के पास नेशनल हाइवे की है. जहां कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौत - Container and bike collision
मंडला के पदमी के पास नेशनल हाइवे में कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.
सांकेतिक चित्र
पुलिस के मुताबिक बरगवां का रहने वाला संतोष यादव और अंकित ठाकुर बाइक में मंडला से अपने गांव वापस जा रहे थे. तभी पदमी के पास नेशनल हाइवे पर एक कंटेनर ने पीछे से मोटर साइकिल को टक्कर मार दी.
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बाइक सवार युवकों को रौंदते हुए आगे निकल गया. वहीं हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Jun 7, 2020, 10:16 PM IST