मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत, दो की मौत - Mandla road accident

मंडला जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में कुछ दिनों पहले ही हुई दुर्घटना में दो लोगों ने अपनी जान गवाई थी, वहीं अभी हाल ही में हुई दुर्घटना में भी दो लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा.

Road accidents in Mandla are happening continuously.
दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत

By

Published : Apr 10, 2021, 8:56 AM IST

मंडला।जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. टिकरिया थाना क्षेत्र में दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. मंडला-जबलपुर नैशनल हाइवे क्रमांक 30 पर दो ट्रक आपस में भिड़ गए. भिड़ंत में ट्रक पुल पर ही पलट गया. जिसमें ड्राइवर ड्राइवर ट्रक में ही फंस गया. भिड़ंत इतनी जोरदार थी, कि दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई है. घटना के बाद पुल पर लंबा जाम लग गया और आवाजाही बंद हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची.

दो युवकों की हाल ही में हुई थी मौत

कुछ दिनों पहले ही इसी बबेहा पुल से एक कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई थी. घटना में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद करीब 16 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला था. दरअसल पुल के दोनों और सड़क की चौड़ाई कम है, साथ ही यहां साइन बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं. वहीं हाइवे का निर्माण पिछले 6 सालों से बहुत धीमी गति से चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details