मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला में दो नक्सली ढेर, गृह मंत्री ने थपथपाई पुलिस की पीठ - Kirnapur Police Station Area

मंडला जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोतीनाला के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला और एक पुरूष नक्सली मारे गए.

naxalites-died
दो नक्सली ढेर

By

Published : Feb 13, 2021, 10:50 AM IST

Updated : Feb 13, 2021, 3:42 PM IST

मंडला। जिले भर में नक्सलियों का मूवमेंट थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे ही बीती शाम पुलिस को सूचना मिली कि मोतीनाला थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव के पास बड़ी की संख्या में नक्सलियों को देखा गया, जिसके बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच देर रात तक मुठभेड़ चली, जिसमें एक महिला और एक पुरूष नक्सली मारे गए.

गजेंद्र सिंह कंवर, ASP , मंडला

बालाघाट: पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, दो इनामी महिला नक्सली ढेर

  • 4 घंटे चली मुठभेड़

जानकारी के अनुसार, 7 से ज्यादा नक्सलियों और पुलिस के बीच करीब 4 घंटे तक मुठभेड़ चलती रही, जिसमें 2 नक्सलियों के ढेर होने की सूचना है, जबकि पुलिस के सभी जवान सुरक्षित हैं. बता दें कि, देर रात तक चली मुठभेड़ पर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने पूरी नजर बनाई रखी थी.

नक्सली ढेर
  • इससे पहले भी जवानों ने बालाघाट में नक्सलियों को किया था ढेर

बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरवन जंगल में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई. पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया था. इस दौरान पुलिस ने कई इंसास राइफल, 12 बोर की राइफल सहित अन्य सामग्री जब्त किए थे.

नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री

इन दोनों महिला नक्सलियों पर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्यों में लगभग 20 लाख रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित था. ढेर हुई नक्सलियों में एक छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दूसरी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की रहने वाली थी.

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई

मंडला में हुए एनकाउंटर और बालाघाट में नक्सलियों पर हुई कार्रवाई को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मैंने फोन पर मंडला एसपी और पुलिस को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के दौरान नक्सलियों के पास से एक SLR 303 बोर, एक 315 बोर सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है.

Last Updated : Feb 13, 2021, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details