मंडला। जिले के ग्राम करंजिया में दो बच्चियों पर बिजली गिर गई. घटना में एक मासूम की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गई. मोनिका साहू नाम की लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. जबिक उसकी बहन भारती गंभीर रुप से घायल हो गई. बताया जा रहा है की घायल बच्ची को इलाज के लिए बिछिया अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
मंडला में बच्चियों पर गिरी बिजली एक की मौत, एक घायल - Child dies of snake bite in Shajapur
शाजापुर और मंडला में एक ही दिन में दो बच्चों कि सांप के काटने और बिजली गिरने से मौत हो गई है.
दोनों लड़कियां खेत पर गई थी. जहां तेज बारिश आने से वे पेड़ के नीचें छुपकर खड़ी हो गई. इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिरन से दोनों गंभीर रुप से झुलस गयी. जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया.
शाजापुर में साप के काटने से एक मासूम की मौत
शाजापुर में एक बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जब बच्ची सो रही थी तब सांप ने उसके हाथ पर काट लिया, जब बच्ची दूसरे हाथ से सांप को हटाने कि कोशिश की तभी उसे दूसरे हाथ पर भी काट लिया. जहर फैलने से उसकी मौत हो गई. मासूम को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे उज्जैन रेफर कर दिया. उज्जैन पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.