मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

16 घंटे चले रेस्क्यू के बाद नदी से निकाले गए दो शव, जांच में जुटी पुलिस - नदी से कार निकाला बचाव दल

मंडला में 16 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कार सहित दो युवकों का शव निकाला गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Rescuers pulled a car from the river
नदी से कार निकाला बचाव दल

By

Published : Apr 4, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 9:03 PM IST

मंडला। रविवार का दिन प्रदेश के लिए हादसों भरा रहा है. जहां एक ओर उज्जैन में आग लगने से 4 मरीज झुलस गए. तो वहीं मंडला जिले में बबेहा नाले पर देर रात एक कार पुल से नीचे गिर गई. घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चलाया गया जिसके बाद कार निकालने के साथ ही बचाव दल ने दो शवों को बाहर निकाला है. यह रेस्क्यू करीब 16 घंटे चला.

देर रात हुआ हादसा

देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बबेहा नाले से एक कार नीचे गिरी है. प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन आनन फानन में शुरू किया गया लेकिन पानी की गहराई और रात के अंधेरे के चलते यह ऑपरेशन रात 3 बजे बंद करना पड़ा लेकिन सुबह 8 बजे फिर से रेस्क्यू शुरू हुआ और एसडीईआरएफ के साथ ही गोताखोरों ने सबसे पहले कार को खोजा. बचाव दल को कार के साथ दो लोगों के शव भी बरामद हुए है. इसके साथ ही शव के जूते-चप्पल और अन्य सामान, कार के भीतर मिला है.

नदी से निकाले गए दो शव

आफत का संडे: जानिए उज्जैन में कैसे बची 80 मरीजों की जान!

भोपाल जा रहे थे युवक

जानकारी के मुताबिक कार निकालने के बाद रेस्क्यू टीम ने कार सवारों की गहरे पानी में खोजबीन शुरू की गई. एक-एक कर दो युवकों के शव बाहर निकाला गया. जिनकी शिनाख्त आदर्श मांडवे और विष्णु वरकडे में हो चुकी है. पदमी के रहने वाले ये युवक शनिवार शाम को भोपाल जाने के लिए कार से निकले थे. मंडला-जबलपुर नेशनल हाइवे पर बीते करीब 6 सालों से पुल बनाने का काम जारी है. इस पुल के दोनों ओर कोई संकेतक बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं. साथ ही एक तरफ मिट्टी का टीला और अचानक सड़क की चौड़ाई कम होने से कार चालक गति पर नियंत्रण नहीं कर पाया और कार सीधे पुल से नीचे जा गिरी. जहां 25 से 30 फुट गहरे पानी की बात कही जा रही है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Last Updated : Apr 4, 2021, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details