मंडला।जिले की टिकरिया थाना पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही 7 पेटी अंग्रेजी शराब और परिवहन में उपयोग होने वाली कार को जब्त कर लिया गया है.
अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार, सात पेटी अंग्रेजी शराब भी जब्त - Two alcohol smugglers arrested
मंडला जिले में अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से अंग्रेजी शराब की 7 पेटियां बरामद हुई हैं.
अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार
डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय ने बताया उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार अवैध शराब की खेप लेकर जबलपुर से आ रही है. जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चैकिंग की गई. इसी दौरान शराब से भरी हुई डिजायर कार तेजी से आई. जिसे रुकवाकर तलाशी ली गई. जिसमें से अवैध शराब बरामद की गई है. जिसके चलते आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
Last Updated : Mar 3, 2020, 5:00 PM IST