मण्डला। नैनपुर तहसील में बीते दिनों दीवार तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान जब्त कर लिया गया है. बांसुरी वादन चौक के सामने पंजाब इलेक्ट्रॉनिक और टेंट सप्लायर शॉप में चोरों ने दीवार को तोड़ कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया था.
मंडला: दीवार तोड़कर लाखों का सामान चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - चोरी का सामान जब्त
दीवार तोड़कर लाखों रुपये की चोरी को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नैनपुर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पढ़िए पूरी खबर..
आरोपी गिरफ्तार
सुनसान रास्ता होने की वजह से रात का फायदा उठाते हुए चोरों ने बड़े इत्मिनान से दुकान के पिछले हिस्से की दीवार को औजारों के माध्यम से तोड़ा, फिर दुकान के भीतर दाखिल होकर लाखों का माल लेकर चंपत हो गए थे.
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई. सूचना पर दबिश देकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए चोरों की पहचान संतोष और शिवप्रसाद धुर्वे के रुप में हुई है. सख्ती से पूछताछ के बाद उन्होंने अपना जुर्म कबूला किया.