मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नैनपुर हत्याकांड मामले का खुलासा, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - मंडला न्यूज

मंडला के नैनपुर में हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस में हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Nainpur murder case revealed
नैनपुर हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 13, 2020, 4:21 PM IST

मंडला। नैनपुर में हुए हत्याकांड के मामले में 24 घंटे के अंदर ही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने हत्याकांड़ में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से मृतक का फोन भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश करनी की तैयारी कर रही है.

नैनपुर हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

बता दें नैनपुर के वार्ड नंबर 7 में एक युवक संतोष की 1 दिन पहले पत्थर से कुचलकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी, जिसकी जानकारी घर वालों को ग्रामीणों से लगी थी. मामला सामने आने के बाद से ही पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई थी. स्थानीय लोगों से पूछताछ में मालूम चला की आखिरी बार युवक नीलेश श्रीवास और प्रतीक यादव के साथ देखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करना कूबूला.

आरोपियों ने बताया की हत्या के पीछे ना कोई बड़ा झगड़ा है ना कोई पुरानी रंजिश. घटना के रोज वो लोग पुलिया पर बैठे हुए थे, जहां छोटी सी बात पर विवाद और गालीगलौज हो गया, जिस पर नीलेश ने मृतक पर ब्लेड से हमला कर दिया और जब वह उससे नहीं मरा दो नीलेश और प्रतीक ने मिलकर उसे पत्थर से कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details