मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, ड्राइवर घायल - जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग

मंडला जिले के ग्राम बीजाडांडी के पास जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर चूने के थैलों और बोरियों से भरा ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई हैं.

Truck overturned in mandla
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

By

Published : Aug 20, 2020, 8:44 PM IST

मंडला। जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर बीजाडांडी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुआ और पलट गया. हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं. सूचना मिलने पर बीजाडांडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.

जानकारी के मुताबिक एक ट्रक जबलपुर-जयपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार में जबलपुर की तरफ से चूना लेकर रायपुर जा रहा था. जैसे ही ट्रक बीजाडांडी के राधाकृष्ण मंदिर के पास पहुंचा, उसी दौरान अचानक सामने से एक गाय आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में ड्राइवर ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और चूने के थैलों व बोरियों से भरा ट्रक राष्ट्रीय राज्यमार्ग की पुरानी रोड पर जा पल्टा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details