मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होमगार्ड की टीम ने सेल्फ डिफेंस के सिखाए गुर, वेस्ट मटेरियल से बनाए उपकरण - disater

मण्डला जिले की होमगार्ड टीम वेस्ट मटेरियल से जीवन रक्षा उपकरण बनाए जाने की इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचा रही है. आपदाओं के दौरान लोग अपनी जिंदगी को कैसे बचाएं, इसलिए भी लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

सेल्फ डिफेंस

By

Published : Mar 12, 2019, 8:52 PM IST

मण्डला। जिले की होमगार्ड टीम लोगों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रही है. इसके अलावा होमगार्ड की टीम वेस्ट मटेरियल से रक्षा उपकरण बनाने और अपनी रक्षा करने की भी जानकारी लोगों को मुहैया करा रही है. ताकि प्राकृतिक आपदाओं और हादसे के दौरान वो अपनी रक्षा कर सकें.


बाढ़ के दौरान कई लोगों की हर साल जान इसलिए चली जाती है क्योंकि उन्हें सेल्फ डिफेंस के बारे में जानकारी नहीं होती और न ही ऐसे उपकरण बना पाते हैं, जिनसे वे अपनी रक्षा कर सके, लेकिन मण्डला जिले की होमगार्ड टीम वेस्ट मटेरियल से जीवन रक्षा उपकरण बनाए जाने की इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचा रही है. आपदाओं के दौरान लोग अपनी जिंदगी को कैसे बचाएं, इसलिए भी लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

सेल्फ डिफेंस


स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को आपदाओं से बचाव के साथ ही आग पर कैसे काबू पाया जाए, बिना उपकरणों के भी दैनिक उपयोग में आने वाले सामान की मदद से जीवन रक्षा के उपकरण बना कर लोगों की मदद करने या जान बचाने के तरीके बताए गए. खाली बॉटल, खाली कनस्तर, बांस, वाहनों के ट्यूब जैसे सामान से उपकरण बनाना भी सिखाया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details