मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के लिए 'रामबाण' है ये देसी जुगाड़, देखें वीडियो - भाप

मंडला यातायात पुलिस कर्मचारियों ने संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने के लिए प्रेशर कुकर की सीटी से एक पाइप को जोड़कर भाप लेने का देसी जुगाड़ बनाया है.

traffic-police-arranged-steam-to-be-taken-from-cooker-to-protect-from-corona
भाप लेने के लिए बनाया देसी जुगाड़

By

Published : Apr 27, 2021, 9:00 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 2:06 PM IST

मंडला। कोविड की दूसरी लहर के संक्रमण रोकने में भाप काफी कारगर शिद्ध, चिकित्सक लगातार भाप लेने और फेंफड़ों को स्वास्थ्य रखने की सलाह दे रहे ऐसे में मण्डला यातायात थाने में भाप लेने के लिए देसी जुगाड़ को अपनाया गया है और बना लिया है ऐसा यंत्र जो मिनटों में, दर्जनों लोगों को भाप लेने में सहायक है, जिसे देखने वाला भी एक बार जरूर सोच में पड़ जाए की आखिर यह टेक्नीक इतनी फास्ट और इतनी कारगर भी हो सकती है.

इसलिए पड़ी जरूरत
कोरोना काल में ड्यूटी भी करना है और इसके संक्रमण से खुद को सुरक्षित भी रखना है. कोविड की दूसरी लहर सीधे गले और फेंफड़ों को संक्रमित कर रही है, लेकिन नियमित भाप लेने से इसके संक्रमण को रोका जा सकता है. कुछ इसी जरूरत की पूर्ति के लिए मंडला यातायात पुलिस कर्मचारियों ने ऐसा अविष्कार कर डाला, जो प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए आवश्यक है. यातायात थाने के कर्मचारी भी इन दिनों कोविड के बीच लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें संक्रमण का खतरा भी काफी है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सकों द्वारा भाप लेने की सलाह दी जा रही है. इसे देखते हुए यातायात थाने में देसी जुगाड़ से एक भाप देने वाले यंत्र का अविष्कार किया गया है.

भाप लेने के लिए बनाया देसी जुगाड़

अब कोरोना से बचाएगा कुकर ! पुलिस ने कुकर से किया भाप लेने का इंतजाम



ऐसे करता है काम
एक कुकर में पानी भरकर उसे टाइट बन्द कर दिया जाता है. वहीं प्रेशर रिलीज होने के स्थान पर एक पाइप लगा कर उसे जोड़ दिया गया है, जो आगे जाकर दो अलग-अलग हिस्से में बंट जाती है. अब इस कुकर का पानी इलेक्ट्रॉनिक हीटर की मदद से गर्म किया जाता है. बहुत कम समय में बड़ी मात्रा में इसके ऊपरी दो सिरों से गर्म भाप निकलने लगती है. कर्मचारी आसानी से इस भाप को लेकर न केवल ताजा महसूस करते हैं बलिक चेहरे या अन्य भाग के संक्रमण को भी दूर कर सकते हैं.

बाजार में भाप की ऐसी कोई मशीन अब तक उपलब्ध नहीं हुई, जो दूर से ही ज्यादा संख्या में लोगों को संक्रमण से आजाद करा सकें. ऐसे में निश्चित ही यह देसी जुगाड़ इन पुलिसकर्मियों की आवश्यकता की पूर्ति का बेहतरीन साधन बना हुआ है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details