मंडला। कोरोना के इस संकटकाल में पुलिस लगातार लोगों की मदद कर रही है. चिलचिलाती घूप में जब एक दिव्यांग की ट्राई साइकिल पंचर हो गई तो यातायात पुलिस के जवान तुरंत मदद के लिए आगे आए. जवान ने पहले साइकिल में ट्यूब लगवाया, फिर दिव्यांग की मदद करते हुए उसे घर तक पहुंचाया.
यातायात पुलिस के जवान ने दिव्यांग की ट्राई साइकिल बनवाकर पहुंचाया घर - Police helped the needy
एक दिव्यांग की ड्राई साइकिल पंचर हो गई, जिसे देखते ही यातायात पुलिस के जवान ने मदद करते हुए पहले उसकी साइकिल में ट्यूब लगवाया, फिर घर तक पहुंचाया.
![यातायात पुलिस के जवान ने दिव्यांग की ट्राई साइकिल बनवाकर पहुंचाया घर Traffic personnel proved to be helpful for Divyang](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7262907-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
दिव्यांग के लिए मददगार साबित हुए यातायात जवान
दिव्यांग के लिए मददगार साबित हुए यातायात जवान
दिव्यांग के परिजन ने बताया कि, उनकी उनकी ट्राइ साइकिल पंक्चर हो गयी थी. तभी यातयात प्रभारी ने तुरन्त मदद की. वहीं यातायात विभाग ने विशाल शर्मा ने कहा कि हम मदद के लिए तैयार रहते हैं और जो भी मदद हम कर सकते हैं वह करते हैं.