मंडला। मंडला-जबलपुर राजमार्ग पर टोल टैक्स वसूले जाने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है. क्षेत्र की जनता के साथ जनप्रतिनिधि भी टोल टैक्स वसूले जाने के विरोध में उतर आए हैं. कांग्रेस विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले ने PWD मंत्री को पत्र लिख कर टोल नाका बंद करने की मांग की है.
NH-12 का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले शुरू हुई टोल टैक्स वसूली, विरोध में विधायक ने खोला मोर्चा - toll tax news
मंडला-जबलपुर राजमार्ग पर टोल टैक्स की अवैध वसूली किए जाने के विरोध में क्षेत्रीय विधायक ने मोर्चा खोल दिया है. विधायक ने PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को पत्र लिखकर टोल नाका बंद करने की मांग की है.
पिछले पांच सालों से मंडला- जबलपुर राजमार्ग निर्माणाधीन है, जो कि अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. जबकि कार्य पूर्ण होने की समयावधि 2017 में ही समाप्त हो चुकी है. बावजूद इसके नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने बरेला के पास टैक्स वसूलना शुरू कर दिया. जिसके विरोध में मंडला जिले जिले के नागरिकों के साथ- साथ तमाम नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है.
क्षेत्रीय विधायक मर्सकोले ने मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को पत्र लिख कर चेतावनी दी है कि टोल टैक्स को बंद नही किया गया, तो बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा सहित समर्थकों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे.