मंडला/ उज्जैन। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ का आज जिला कार्यालय सहित ब्लॉक स्तर पर जन्म दिवस मनाया गया (today kamal nath birthday). कमलनाथ के जन्म दिवस पर कांग्रेसियों ने प्रण किया कि आगामी वर्ष 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. वहीं उज्जैन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मंदिर के आकार के काटे गए केक को लेकर राजनीति गमराई हुई है. संत समाज भी खासा नाराज हैं. लिहाजा उज्जैन में शहर के टॉवर चौक से हाथ में भगवा ध्वज लिए शहीद पार्क तक कमलनाथ व कांग्रेस के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई है.
मंडला में कमनलाथ का मनाया जन्मदिन:बता दें मंडला में कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी देश में नफरत की राजनीति को खत्म करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा को देश में हर जगह भरपूर सहयोग मिल रहा है (kamal nath birthday celebration in mandla). आगामी दिनों में इस यात्रा का कांग्रेस को प्रदेश व देश में जरूर लाभ मिलेगा.अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी. आज हम सभी कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष का जन्म दिवस मनाया और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया.