मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के जन्मदिन पर कहीं उत्साह तो कहीं विरोध, मंडला में कांग्रेसियों ने काटा केट तो उज्जैन में फूंका गया पुतला - उज्जैन में कमलनाथ का पुतला फूंका

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज अपना जन्मदिन मनाया. वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया. इसके उलट उज्जैन में पूर्व सीएम का पुतला दहन किया गया. बीते दिनों मंदिर रूपी आकृति का केक काटने के विवाद पर उज्जैन में पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ रैली निकाली गई.

kamal nath birthday celebration in mandla
कमलनाथ के जन्मदिन पर कहीं उत्साह तो कहीं विरोध

By

Published : Nov 18, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 11:17 PM IST

मंडला/ उज्जैन। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ का आज जिला कार्यालय सहित ब्लॉक स्तर पर जन्म दिवस मनाया गया (today kamal nath birthday). कमलनाथ के जन्म दिवस पर कांग्रेसियों ने प्रण किया कि आगामी वर्ष 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. वहीं उज्जैन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मंदिर के आकार के काटे गए केक को लेकर राजनीति गमराई हुई है. संत समाज भी खासा नाराज हैं. लिहाजा उज्जैन में शहर के टॉवर चौक से हाथ में भगवा ध्वज लिए शहीद पार्क तक कमलनाथ व कांग्रेस के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई है.

मंडला में कमलनाथ का जन्मदिन मनाया

मंडला में कमनलाथ का मनाया जन्मदिन:बता दें मंडला में कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी देश में नफरत की राजनीति को खत्म करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा को देश में हर जगह भरपूर सहयोग मिल रहा है (kamal nath birthday celebration in mandla). आगामी दिनों में इस यात्रा का कांग्रेस को प्रदेश व देश में जरूर लाभ मिलेगा.अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी. आज हम सभी कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष का जन्म दिवस मनाया और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया.

उज्जैन में फूंका गया कमलनाथ का पुतला

कमलनाथ के लिए केक लाने वाली महिला ने मांगी माफी, बोली- गलती भावनाओं में नहीं केक बनाने में हुई

उज्जैन में कमलनाथ का विरोध: भाजयुमों के शहर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कामलमाथ द्वारा मंदिर नुमा केक जिसमें भगवा ध्वज, हनुमान जी की तस्वीर को काटने से हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई है. ये पहली बार नहीं कांग्रेस पार्टी कई बार इस तरह के कृत्य सार्वजनिक रूप से कर चुकी है. मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के जन्मदिन के लिए तैयार किए गए केक को लेकर हुए विवाद पर अब उज्जैन में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर समारोह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कमलनाथ जिस केक को काट रहे थे उस पर मंदिर और हनुमान जी की आकृति बनी हुई थी. हिंदूवादी संगठनों ने इसे ‘हिंदुओं का अपमान’ करार दिया, तो वहीं इस पर राजीनीति भी शुरू हो गई. अब उज्जैन भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने टावर से एक रैली निकालते हुए शहीद पार्क पर कमलनाथ का पुतला जला दिया (effigy of kamal nath burnt in shivpuri).

Last Updated : Nov 18, 2022, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details