मण्डला।जिले में कोरोना को रोकने के लिए मण्डला जिला-प्रशासन किसी भी तरह का कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इसके लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए क्षेत्र में प्रशासन ने लोगों से कोरोना के सभी गाइडलाइनों को पालन करने की अपील किया है. मण्डला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर इन दिनों संक्रमण को रोकने खुद सामने आए हुए हैं. वे अपनी पूरी टीम के साथ शहर के चौक-चौराहों पर सेनेटाइजेशन का काम करा रहे हैं.
मण्डला के चौक-चौराहों को किया जा रहा है सेनिटाइ़ज
बता दें कि प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह मण्डला भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. यहां रोज ही संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या सौ के पार जा रही है. ऐसे में बढ़ते संक्रमण को को रोकना बेहद जरूरी है. संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए मण्डला जिला प्रशासन पूरे तरीके से मुस्तैद दिख रहा है. जिले के चौक-चौराहे को सेनिटाइज किया जा रहा है ताकि कोरोना को कहीं से भी फैलने का मौका ना मिले. इस कार्य को करने के लिए खुद मण्डला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर सामने आए हैं. वे आजकल अपने पुलिस स्टाफ और नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद से नगर के विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाइज करा रहे हैं. शहर के चौक-चौराहों को अच्छे तरीके साफ करके सेनिटाइज किया जा रहा है.
घर पर रहकर कोरोना के फैलाव को रोकें
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता को पुलिस-प्रशासन का यही संदेश है कि अभी वो अपने घरों में ही धीरज बनाएं रखे. घर से बाहर ना निकलें. घर से बाहर निकलने पर संक्रमण के फैलने का डर होता है. मण्डला पुलिस आप सभी के साथ है. लोगों को अपने घरों में रहने की जरूरत है. कोविड की जो गाइडलाइन है उसका पालन करें. पुलिस और प्रशासन जो बता रही है उन नियमों का पालन करें. सजग और सतर्क रहें. पुलिस सभी व्यवस्थाओं को लेकर आपके साथ है. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को जितने भी प्रकार की दैनिक उपयोग की सामग्री की जरूरत होगी, हम उन्हें वो सारी चीजें उपलब्ध कराएंगे. बस जरूरत है कि लोग जितना हो सकें उतना घर से बाहर निकलने से बचें और कोरोना को फैलने से रोकें. उन्होंने कहा कि पूरा मध्य प्रदेश इसमे साथ में हैं और प्रशासन भी साथ में है.