मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश का लुफ्त लेने सड़क पर आया टाइगर, कैमरे में हुआ कैद - कान्हा नेशनल पार्क समाचार

बारिश का लुत्फ उठाने के लिए बाघ खुद सड़क पर आ गया और बारिश में जमकर भीगा. जिसके बाद राहगिरों ने ये सीन अपने मोबाइल के कैमरे में कैद लिया. वहीं बाघ ने किसी भी राहगिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.

बारिश में भीगा टाइगर

By

Published : Aug 8, 2019, 11:46 PM IST

मण्डला। कान्हा नेशनल पार्क की सड़क पर बारिश के दौरान एक बाघ टहलता नजर आया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया. गढ़ी रोड पर तेज बारिश में बाघ को चहलकदमी करते देख लोग रोमांचित हो उठे.

बारिश में भीगा टाइगर

जिले के कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की रेंज के अंतर्गत आने वाले भैसान गेट के करीब एक टाइगर सड़क के किनारे भारी बरसात में घूमता हुआ सड़क के किनारे देखा गया. तभी राहगीरों ने अपने मोबाइल के कैमरे में उसे रिकॉर्ड कर लिया, जानकारी के मुताबिक गढ़ी रोड पर इस बाघ को लोगों ने तेज बारिश के बीच मेन रोड पर आकर बारिस का मजा लेते हुए चहल कदमी करते देखा गया. इस बाघ को देखे जाने की सूचना कान्हा प्रबंधन और वन विभाग को लोगों ने दी है. वहीं टाइगर के किसी तरह के नुकसान पहुंचाने की सूचना नहीं है.

बाघ का बारिश में सड़क तक आ जाना लोगों के साथ ही बाघ के लिए भी चिंता का विषय है. वन विभाग को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जल्द ही इस बाघ जंगल की तरफ चला जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details