मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mandla police action: पुलिस के हत्थे चढ़े चार शिकारी, बाघ की खाल, पंजे और जंगली सुअर के दांत जब्त

मंडला पुलिस ने चार शिकारियों के पास से टाइगर की खाल, नाखून, दांत और जंगली सुअर के दांत बरामद किये हैं. आरोपी वन्य जीवों के अवशेषों को तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे. वहीं, पुलिस पकड़े गए आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.(Mandla police action) (Tiger claws and wild boar teeth seized in Mandla)

tiger claws and wild boar teeth seized in Mandla
शिकारियों के पास से वन्य जीवों के अंग जब्त

By

Published : Jun 5, 2022, 1:36 PM IST

मंडला। मध्यप्रदेश की मंडला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने चार शिकारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन टुकड़ों में टाइगर की खाल, नाखून और दांत बरामद किये हैं. इसके अलावा जंगली सुअर के दांत भी बरामद हुए हैं. आरोपियों ने वाट्सएप पर खाल व नाखूनों की फोटो अपने अन्य साथियों को भेजी है. संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों के संबंध अंतरराष्ट्रीय शिकारी गिरोह के सदस्यों से हैं.

शिकारियों के पास से वन्य जीवों के अंग जब्त

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई:बमहनी थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि अंजनिया चौकी प्रभारी जसवंत राजपूत को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि जंगली जानवरों का शिकार कर कुछ शिकारी तस्करी के लिए मंडला की तरफ आ रहे हैं. सूचना पर पुलिस बताए गए स्थान पर गई और हनुमान मंदिर के सामने हाईवे पर दो मोटर साईकिल पर सवार चार व्यक्तियों को रोका. तलाशी लेने पर उनके पास से टाइगर की खाल, नाखून, दांत और जंगली सुअर के दांत भी मिले.

चार लोग गिरफ्तार:आरोपियों की पहचान डिंडोरी जिले के रहने वाले माखन लाल, आनंद कुशराम, मनोज कुमार और इतवारी पोशाम के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 2,9, 39, 40, 48, 49, 51, 52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपियों ने जिन लोगों को वाट्सएप पर खाल और दांतों के फोटो भेज से पुलिस उनके संबंध में जानकारी जुटा रही है.

(Mandla police action) (Tiger claws and wild boar teeth seized in Mandla) (Mandla police arrested 4 poachers)

ABOUT THE AUTHOR

...view details