मंडला। मध्यप्रदेश की मंडला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने चार शिकारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन टुकड़ों में टाइगर की खाल, नाखून और दांत बरामद किये हैं. इसके अलावा जंगली सुअर के दांत भी बरामद हुए हैं. आरोपियों ने वाट्सएप पर खाल व नाखूनों की फोटो अपने अन्य साथियों को भेजी है. संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों के संबंध अंतरराष्ट्रीय शिकारी गिरोह के सदस्यों से हैं.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई:बमहनी थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि अंजनिया चौकी प्रभारी जसवंत राजपूत को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि जंगली जानवरों का शिकार कर कुछ शिकारी तस्करी के लिए मंडला की तरफ आ रहे हैं. सूचना पर पुलिस बताए गए स्थान पर गई और हनुमान मंदिर के सामने हाईवे पर दो मोटर साईकिल पर सवार चार व्यक्तियों को रोका. तलाशी लेने पर उनके पास से टाइगर की खाल, नाखून, दांत और जंगली सुअर के दांत भी मिले.