मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला: नैनपुर में मिले एक ही परिवार में तीन सदस्य कोरोना पॉजिटव - Mandla corona update

जिले के वार्ड नंबर 4 में मुंबई से आए एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं जिनमें एक महिला और 10 साल का बच्चा शामिल है. रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद प्रशासन यहां पहुंच गया और कलेक्टर ने इस क्षेत्र को कंटेन्मेंट घोषित करने के साथ ही जरूरी दिशा निर्देश दिए है.

Three people belonging to the same family in Nainpur in Mandla, corona positive
नैनपुर में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटव

By

Published : Jul 14, 2020, 9:07 PM IST

मंडला। नैनपुर तहसील के वार्ड नंबर 4 में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो एक ही परिवार के हैं. पॉजिटिव परिवार के सदस्यों में पति की उम्र 32 वर्ष, पत्नी की उम्र 29 साल और बेटा जिसकी उम्र 10 साल है, ये तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह परिवार 6 जुलाई को मुंबई से ट्रेन से सफर कर 7 जुलाई को जबलपुर पहुंचा था. जबलपुर से ये परिवार टैक्सी से मंडला और फिर नैनपुर अपने घर आया था.

नैनपुर में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव

7 जुलाई को नैनपुर पहुंचने के बाद 10 जुलाई को इस परिवार के कोरोना टेस्ट के सैंपल लिए गए थे और 14 जुलाई को इन तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. परिवार को नैनपुर आते होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था और इनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही प्रशासन यहां पहुंचा है. प्रशासन की टीम आस-पास के लोगों से यह जानकारी जुटा रही है कि इस परिवार के सदस्य कहीं बाहर तो नहीं गए थे या किसी से उनका संपर्क तो नहीं हुआ था.

कोरोना पॉजिटिव सदस्यों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे उन लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया जा सके साथ ही इनकी कोरोना जांच कराई जा सके.

एक ही परिवार के तीन सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होते ही कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, सीएमएचओ डॉक्टर श्रीनाथ सिंह सहित प्रशासन के तमाम अधिकारी यहां पहुंचे और क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार जरूरी इंतजाम के साथ ही आस-पास के क्षेत्र को सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है. बता दें कि इन तीन लोगों को मिलाकर जिले में कुल 4 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details