मण्डला।नेशनल हाइवे-30 पर अंजनियां के पास एक तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दो महिलाओं की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं एक युवक घायल हो गया था, जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
हादसे में तीन की मौत
अंजनिया चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान श्यामा बाई (55) निवासी ग्राम पडरिया, शांति बाई (56) निवासी ग्राम कोसमपानी और राजेश (27) निवासी ग्राम झिगराघटा के रूप में हुई है. हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया.