मंडला। नैनपुर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जो लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बीती रात एक दुकान की दीवार पर सेंधमारी कर लाखों रुपए का माल पार कर दिया गया, जिसके बाद अब पुलिस चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
नैनपुर तहसील मुख्यालय स्थित बासुरी वादन चौक के पास पंजाब इलेक्ट्रॉनिक और टेंट सप्लायर शॉप में बीती रात चोरों ने रेलवे लॉन की दीवार तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया. दरअसल दुकान का पिछला हिस्सा सूनसान रहता है, जिसका फायदा उठाते हुए चोर इत्मीनान से लाखों रुपए का माल लेकर चंपत हो गए.