मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुकान में लाखों रुपए की चोरी, मामला दर्ज - नैनपुर तहसील

मंडला जिले में चोरों ने दुकान में लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

Theft case in grocery shop
दुकान में चोरी

By

Published : Sep 13, 2020, 4:49 PM IST

मंडला। नैनपुर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जो लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बीती रात एक दुकान की दीवार पर सेंधमारी कर लाखों रुपए का माल पार कर दिया गया, जिसके बाद अब पुलिस चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.


नैनपुर तहसील मुख्यालय स्थित बासुरी वादन चौक के पास पंजाब इलेक्ट्रॉनिक और टेंट सप्लायर शॉप में बीती रात चोरों ने रेलवे लॉन की दीवार तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया. दरअसल दुकान का पिछला हिस्सा सूनसान रहता है, जिसका फायदा उठाते हुए चोर इत्मीनान से लाखों रुपए का माल लेकर चंपत हो गए.

मामले की जानकारी लगते ही दुकान मालिक हक्का-बक्का हो गया, जहां दुकान का पूरा सामान बिखरा पड़ा था. तत्काल इसकी सूचना नैनपुर थाना पुलिस को दी गई, जहां तो मौके पर पहुंच कर मुआयना किया गया.

दुकान मालिक रोहित का कहना है कि लॉकडाउन के चलते टेंट सप्लायर का काम काज नहीं के बराबर है. ऊपर से दुकान में चोरी ने उनकी कमर ही तोड़ कर रख दी है. नगर में कुछ माह पहले भी अनाज भंडार में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद दुकान को आग के हवाले कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details