मण्डला। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उप नगरीय क्षेत्र महाराजपुर में दो आरोपियों के पास से करीब 25 हज़ार रुपये की कीमत का ढाई किलोग्राम गांजा पकड़ा है. पुलिस दोनो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मण्डला: ढाई किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी - तस्करी
पुलिस ने महाराजपुर में ढाई किलो गांजा के साथ दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. गांजे की कीमत 25 हज़ार रुपये बताई जा रही है.
महाराजपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांजे की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस ने टीम गठित कर खोजबीन शुरु की. कार्रवाई में पुलिस ने आलोक बाजपेयी निवासी केहरपुर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आरोपी के पास से लगभग डेढ़ किलो गाजा मिला. वहीं भिलाई में रहने वाले बसोरी राजपूत के पास से पुलिस ने एक किलो से ज्यादा गांजा जप्त किया है.
महाराजपुर थाना प्रभारी कमलेश सोनी ने बताया कि चुनावों के चलते नशे के कारोबार पर खास नज़र रखी जा रही है और ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए कर्रवाई तेज की गई हैं.