मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला में सफल रहा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन,तीन स्थानों पर हुई मॉक ड्रिल - Dry run

मंडला जिले में वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन तीन स्थानों पर किया गया. जिले में ड्राइ रन के लिए 5 सदस्य टीम बनाई गई थी. हर केंद्र में 25-25 स्वास्थ्य कर्मियों को ड्राइ रन के लिए चुना गया था.

Corona Vaccine Dry Run
कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

By

Published : Jan 8, 2021, 1:47 PM IST

मंडला। कोविड-19 वैक्सीन को आपत मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. शुक्रवार को मंडला जिला अस्पताल समेत तीन अस्पताल में ड्राई रन किया गया. इसके लिए तैयारियां पहले से पूरी कर ली गई थीं.

कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोविड शील्ड और कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है. मंडला जिले में वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन तीन स्थानों पर किया गया. मंडला जिला नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर, नैनपुर सिविल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजीव कॉलोनी में ड्राई रन खास तैयारियों के साथ हुआ. जिले में ड्राइ रन के लिए 5 सदस्य टीम बनाई गई थी. हर केंद्र में 25-25 स्वास्थ्य कर्मियों को ड्राइ रन के लिए चुना गया था. जहां प्रवेश द्वार में एक अधिकारी के द्वारा sms और दस्तावेज की जांच की गई. इसके बाद वेटिंग रूम में दूसरा ऑफिसर आई कार्ड जांच कर कोविड सॉफ्टवेयर में एंट्री कर उसे वैक्सीनेशन रूम में वैक्सीनेशन के लिए भेज रहा था. वैक्सीनेशन के बाद वैक्सीनेटर दूसरे ऑफिसर को बुला कर सॉफ्टवेयर में वैक्सीनेशन होने की एंट्री कर रहा था. 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन में रख यह देख रहे थे कि वैक्सीनेशन के बाद तबीयत तो नहीं बिगड़ रही. तबीयत बिगड़ने पर ऑफिसर दो और वैक्सीनेटर को सूचना दी जाएगी. वैक्सीनेटर प्राथमिक उपचार के बाद ऑफिसर दो सॉफ्टवेयर में एंट्री करने के साथ अस्पताल रवाना करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details