मंडला। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की गाइड लाइन के हिसाब से प्रति दस हजार व्यक्ति में एक कुष्ठ रोगी हो तो यह सामान्य माना जाता है. लेकिन कुष्ठ रोगियों की संख्या इससे ज्यादा होने पर तेजी से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है. मंडला जिले में प्रति दस हजार में 0.92 मरीज हैं.
जिले की जनसंख्या 11 लाख 25 हजार के करीब है. जिनमें से 103 मरीज कुष्ट रोग से पीड़ित हैं. जिसकी यदि सरकारी गाइड लाइन के हिसाब से दर निकाली जाए तो ये प्रति दस हजार में 0.92 आती है. जिले में अधिक रोगाणु या बैक्टीरिया फैलाने वाले या इनसे ग्रसित मरीजों की संख्या 78 है. वहीं कम रोगाणु वाले मरीजों की संख्या 25 है.
साल 2019 में 98 मरीज खोजने का लक्ष्य रखा गया था, 94 खोजे गए. बीते साल के और नए मरीजों को मिला कर 103 मरीजों का अभी भी इलाज जारी है. 90 के दशक में जिले में प्रति दस हजार में करीब 8 मरीज लेप्रोसी से ग्रस्त थे, जो 2000 के बाद घटकर 4 से 5 रह गए और बीते साल में इनमें भारी कमी आयी है.
क्या है लेप्रोसी
लेप्रोसी या कुष्ठ रोग में शरीर के किसी भी अंग में दाग धब्बे हो जाते हैं. इन धब्बों के बढ़ने के साथ ही इनमें दरारें, रूखापन बढ़ता जाता है, जिससे ये अंग गला, सुकुड़ या फिर छोटे तक हो जाते हैं. हाथ और पैरों की अंगुलियों का गलना और हमेशा खून का बहना बीमारी को और भी ज्यादा गम्भीर बना देता है. वहीं ये बीमारी सांस लेने, छींकने, खांसने से फैलती है.