मंडला। जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर तेज रफ्तार में दौड़ रही निजी ट्रैवल्स की बस हादसे का शिकार हो गई. अचानक अनियंत्रित हो कर बाबा देवरी गांव के पास दस फुट गहरे गड्ढे में गिर गई. घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. गनीमत रही कि बस में ज्यादा लोग सवार नहीं थे. सभी घायलों 108 एंबुलेंस की मद्दत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे का शिकार हुई तेज रफ्तार यात्री बस, 5 लोग घायल - mandla
रायपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर एक बस अन्यंत्रित हो कर बाबा देवरी गांव के पास दस फुट गहरे गड्ढे में गिर गई. दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुऐ हैं.
वहीं स्थानीय लोगों का मानना हैं कि ये सभी दुर्घटनाएं जबलपुर- रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग खराब होने की वजह से हो रही हैं. मार्ग का निर्माण पिछले करीब 4 वर्षो से भी अधिक समय से चल रहा है, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है. इस निर्माण कार्य को वर्ष 2017 में पूर्ण किया जाना था, लेकिन कंपनी के लचर रवैये की वजह से राज्यमार्ग का निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया हैं. इसी वजह से उदयपुर से मंडला तक समूचे राज्यमार्ग में गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं, जिसके चलते इस मार्ग पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.