मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में तैरते मिली ग्रामीण की लाश, दो दिनों से था लापता - villager

मंडला जिले के नैनपुर तहसील के अतरिया गांव के तलाब में दो दिन पहले युवक की लाश तैरती हुई मिली. पुलिस ने मौके से लाश को तालाब से निकाल कर कार्रवाई शुरु कर दी है

तालाब में तैरते मिली ग्रामीण की लाश दो दिनों से था लापता

By

Published : Sep 28, 2019, 12:12 AM IST


मंडला। जिले के नैनपुर तहसील के अतरिया गांव के तालाब में ग्रामीणों ने शाम के समय तैरती हुई लाश देखी, जिसकी सूचना नैनपुर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस नें मृतक के शव को तलाब से बाहर निकाला, मृतक दो दिनों से लापता था.

तालाब में तैरते मिली ग्रामीण की लाश दो दिनों से था लापता
बता दें कि नैनपुर के पास अतरिया गांव मे लोगों को तालाब में एक लाश तैरती नज़र आई, जिसकी सूचना तुरन्त ही पुलिस को दे दी गई. जिसके बाद पुलिस ने लाश को तालाब से बाहर निकाला. जिसकी शिनाख्त ग्रामीणों के द्वारा कर ली गई. लाश 2 दिनों से लापता हुए गांव के मन्नू लाल वरकड़े की है. मृतक तालाब में मछली पकड़ने के लिये जाल डालने गया था.वही पुलिस ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था. शाराब के नशे में धुत होने के कारण मृतक तालाब में डूब गया .बता दें कि मृतक घर मे अकेला रहता था और अपने जीवन यापन के लिए गांव के ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान में तुलाई का काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details