तालाब में तैरते मिली ग्रामीण की लाश, दो दिनों से था लापता - villager
मंडला जिले के नैनपुर तहसील के अतरिया गांव के तलाब में दो दिन पहले युवक की लाश तैरती हुई मिली. पुलिस ने मौके से लाश को तालाब से निकाल कर कार्रवाई शुरु कर दी है
तालाब में तैरते मिली ग्रामीण की लाश दो दिनों से था लापता
मंडला। जिले के नैनपुर तहसील के अतरिया गांव के तालाब में ग्रामीणों ने शाम के समय तैरती हुई लाश देखी, जिसकी सूचना नैनपुर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस नें मृतक के शव को तलाब से बाहर निकाला, मृतक दो दिनों से लापता था.