मंडला। आदिवासी महोत्सव 15-16 फरवरी को बिछिया विधानसभा क्षेत्र के रामनगर में आयोजित किया जाएगा. इस पर सवाल उठाते हुए क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा का कहना है कि इसके पहले यहां आयोजित आदिवासी महोत्सव में जो घोषणाएं हुई थी, पहले उन्हें पूरा किया जाए. इसके बाद आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया जाए, विधायक का कहना है कि बीजेपी नेताओं और मंत्रियों के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहुत सी घोषणाएं यहां की थी, लेकिन एक भी पूरी नहीं हुई और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक बार फिर आदिवासी समुदाय को ठगने के लिए आदिवासी महोत्स का आयोजन करा रहे हैं.
आदिवासियों को ठगने का काम कर रहे केंद्रीय मंत्री, आदिवासी महोत्सव पर कांग्रेस विधायक का तंज
मंडला में होने वाले आदिवासी महोत्सव को लेकर कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि पहले जो पूर्व कि सरकार ने आदिवासियों से वादे किए हैं, उसे पहले पूरा करें. उसके बाद ही आदिवासी महोत्सव आयोजित करें.
वहीं केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधते हुए विधायक पट्टा ने कहा कि लगभग 25 सालों से लगातार कुलस्ते यहां के सांसद या विधायक और मंत्री भी रहे हैं, बाबजूद इसके कोई भी विकास कार्य उनके द्वारा नहीं कराया गया है. जिससे कि जिले की जनता या आदिवासियों का कोई भला हुआ हो. पट्टा का कहना है कि पिछले आदिवासी महोत्सव में यहां आदिवासी संग्रहालय बनाने, रामनगर से ऐतिहासिक काला पहाड़ तक सड़क निर्माण, चौगान मढ़िया के विकास जैसी बहुत सी घोषणाएं की गईं थी, जोकि 2 साल बीत जाने के बाद भी इनका भूमि पूजन तक नहीं हो सका.